website ko google me rank kaise karen in hindi Blog Ko Rank Kaise Kare गूगल के #1st पेज में रैंक कैसे करें

Blog Ko Rank Kaise Kare:जब कोई भी ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाता है यो उसका मकसद ब्लॉग से पैसे कमाने का होता है लेकिन वे ब्लॉग से पैसे तभी कमा पायेगे जब उनका ब्लॉग गूगल के #1 पेज पर रैंक होगा ऐसे में जब उनका ब्लॉग रैंक नहीं होता है तो उनके दिमाग में सवाल आता है कि आखिर Blog Ko Rank Kaise Kare?

आज हम इस लेख में जानेगें कि Blog Ko Rank Kaise Kare? ये लेख आपको आसानी से समझ में आये इसलिए हमने बहुत ही सरल शब्दों में लिखा है आप Blog Ko Rank Kaise Kare? लेख को अंत तक पढ़ें

Blog Ko Rank Kaise Kare?

जब कोई व्यक्ति अपना ब्लॉग बनाता है तो वो उसे गूगल के #1st पेज पर रैंक करवाना चाहता है वहीँ कुछ अनुभवी ब्लॉगर जो पहले से ब्लॉग्गिंग कर रहे है वे लोग अपने ब्लॉग को रैंक करा रहे है और उनके ब्लॉग पर अच्छा खासा Onganic Traffic भी आ रहा है Blog Ko Rank Kaise Kare?

ऐसे में नये ब्लॉगर को अपना ब्लॉग रैंक करवाना काफी कठिन हो जाता है क्योकि उन्हें ब्लॉग्गिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है अगर आप भी नये ब्लॉगर है और अपने ब्लॉग को गूगल पर रैंक करवाना चाहते है तो आप इस लेख के द्वारा सीख सकते है इस लेख में हमने कुछ ऐसे तरीके बताये है जिनके द्वारा मै अपने ब्लॉग को गूगल पर रैंक करवाता हूँ

मैंने अभी कुछ ही महीने पहले इस ब्लॉग पर काम करना शुरू किया था और आज हमारे कई आर्टिकल गूगल के पहले पेज पर रैंक कर रहे है तो चलिए जानते है Blog Ko Rank Kaise Kare? गूगल के #1st पेज में रैंक कैसे करें-

Blog Ko Rank Kaise Kare गूगल के 1st पेज पर

इस लेख में रिसर्च और अपने अनुभव के आधार पर ब्लॉग को रैंक करने के बेहतरीन तरीके बताये गए है अगर आप इन तरीकों के आधार पर अपने ब्लॉग पर काम करते है तो ये निश्चित है कि आपका ब्लॉग भी गूगल पर रैंक करेगा

#1-Top Level Domain ही खरीदें

वर्तमान में ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में कम्पटीशन इतना अधिक हो गया है कि अपने ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए Top Level Domain का होना बहुत ही जरुरी है | बहुत से नये ब्लॉगर अपने ब्लॉग को Subdomain पर ही बनाये रखते है और कड़ी मेहनत के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है

अक्सर आपने गूगल पर ये नोटिस किया होगा कि कोई भी सर्च रिजल्ट हमेशा Top Level Domain के द्वारा ही मिलेगा

गूगल में रैंक होने वाली वेबसाइट के डोमेन टॉप लेवल के होते है जैसे .com, .in, .net, .org इत्यादि | इसलिए गूगल पर रैंक करने के लिए Top Level Domain को ही खरीदें |

Top Level Hosting खरीदें

वर्तमान समय में हमारे ब्लॉग की लोडिंग स्पीड ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए बहुत ही जरुरी है क्योकि गूगल भी उन्हीं वेबसाइट को रैंक करता है जिनके ब्लॉग की स्पीड बहुत फास्ट होती है

ब्लॉग या वेबसाइट के लिए लोडिंग स्पीड बहुत ही मायने रखती है अगर आपकी वेबसाइट देर से खुल रही है तो यूजर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा देर तक नहीं रुकेगा वही जब ब्लॉग या वेबसाइट फ़ास्ट लोडिंग होती है तो गूगल के सर्च रिजल्ट में अच्छा परफोर्मेंस देती है अगर आपकी होस्टिंग फ़ास्ट नहीं है तो आप गूगल में रैंक नहीं कर पायेगे

इसलिए मै आपको Hostinger Web Hosting को Recommend करता हूँ क्योकिं ये बहुत ही फ़ास्ट होस्टिंग है मै खुद भी इस होस्टिंग का उपयोग करता हूँ

Blog को Google Search Console में Submit करें

जब आप एक नया ब्लॉग बनाते है तो गूगल को अपने वेबसाइट के वारे में बताना होता है Google Search Console गूगल के द्वारा बनाया गया एक टूल है जिसकी सहायता से आप गूगल को अपने ब्लॉग को इंडेक्स करने के लिए Request कर सकते है

जब आप अपने ब्लॉग को Google Search Console पर Submit करते है तो गूगल के Crawler आपकी वेबसाइट को Scan करेगें और आपके ब्लॉग Index होने के योग्य है तो Crawler उन्हें Index भी करते है

जब आपके ब्लॉग पोस्ट Google द्वारा indexed हो जाते हैं तो वे search engine results page पर रैंकिंग के योग्य हो जाते हैं ब्लॉग को Google Search Console पर Submit करना बहुत ही जरुरी है जब कोई नया ब्लॉग Google Search Console में Submit करता है तो उसे Google पर indexed होने में लगभग एक महीने का समय लग जाता है


#4.Low Competition Keyword पर काम करें

वर्तमान समय में प्रतिदिन हजारों ब्लॉग बनाये जाते है जिससे ब्लॉग्गिंग में कॉम्पटीशन बहुत जयादा है ऐसे में आप किसी ऐसे कीवर्ड पर पोस्ट लिखते है जिसके बारे में गूगल पर पहले से ही बहुत से पोस्ट लिखे जा चुके है तो आपको अपने ब्लॉग को रैंक करवाने में बहुत मुश्किल होगी

इसके लिए आपको अपने शुरूआती समय में Low Competition वाले Keyword पर काम करना होगा क्योकिं Low Competition वाले Keyword पर बड़े Blogger काम नहीं करते हैं और नहीं गूगल के पास ज्यादा पोस्ट होते हैं ऐसे में आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल पर रैंक करने लगेगे

अगर आप ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले अच्छी तरह से कीवर्ड रिसर्च करके Low Competition Keyword तलाश कर लेते है तो आपके ब्लॉग को गूगल में रैंक होने की सम्भावना बढ़ जाती है

Quality Content लिखें

Quality Content का अर्थ है कि एक ऐसा Content जिसमे यूजर को अपने प्रश्नों के सही और संतोषजनक उत्तर मिल जाये अगर आपके Content में कमी है तो आप कितनी भी कोशिश कर ले आपका ब्लॉग रैंक नहीं होगा

किसी वेबसाइट को रैंक कराने के कई कारण है जिनमे सबसे प्रमुख कारण Search Intent है Search Intent का मतलब है यूजर का सवाल |गूगल Search Intent को समझता है और यूजर के प्रश्न का सही जवाब देता है

अगर आप एक ऐसा पोस्ट लिखते है जो यूजर के प्रश्नों का सही जवाब देता है तो आपका ब्लॉग गूगल के Search Results में रैंक जरुर करेगा

#6.Unique Blog Post लिखें

गूगल किसी भी प्रकार की Copy Right Content की अनुमति नहीं देता है अगर आप किसी दूसरे ब्लॉग से कॉपी करते है तो गूगल को इसके बारे में पता चल जाता है और गूगल आपके ब्लॉग पोस्ट को इंडेक्स नहीं करेगा क्योकि गूगल अब बहुत Advance हो गया है इसलिए यह अब किसी भी प्रकार के Copy Right Content की अनुमति नहीं देता है

अगर आप अपने ब्लॉग पर Copy Right Content का प्रयोग करते है तो Copyright Strike आने पर गूगल आपके ब्लॉग को अपनी सूची से Block कर देगा

आप एक Unique Blog Post बनाने में सक्षम नहीं है तो ब्लॉग्गिंग आपके लिए नहीं है अगर आप एक ऐसा कंटेंट लिख सकते है जो सबसे हट कर और उससे लोगो की मदद हो सके तभी आपके लिए ब्लॉग्गिंग का फील्ड सही है नहीं तो आप ब्लॉग्गिंग में सफल नहीं हो पायेगे

Unique Blog Post लिखने के साथ साथ आपको अपने ब्लॉग में Copyright Free Imeges का प्रयोग करना चाहिए इन्टरनेट पर बहुत सी वेबसाइट है जहाँ से आप Copyright Free Imeges डाउनलोड कर सकते है

On Page SEO करें(Blog Ko Rank Kaise Kare)

अपने ब्लॉग पोस्ट को यूजर के साथ साथ Search Engine के लिए भी Customize करना होता है जिससे Search Engine Crawler भी आपके ब्लॉग पोस्ट को समझ सकें अपने ब्लॉग का On Page SEO Search Engine Crawler के लिए जितनी बेहतर तरीके से करेगे High Ranking की सम्भावना उतनी ही बेहतर होगी

On Page SEO के लिए आपको हेडिंग टैग,SEO URL,Image SEO, Internal Linking, External Linking आदि बेहतर तरीके से करना चाहिए इसके अलावा ब्लॉग पोस्ट का टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन स्पष्ट रूप में लिखा होना चाहिए

Supporting Article लिखें



Main Article से सम्बंधित आर्टिकल को Supporting Article कहते है ब्लॉग पोस्ट को रैंक करवाने के लिए Supporting Article का महत्वपूर्ण योगदान होता है

Supporting Article लिखकर आपको Main आर्टिकल से लिंक कर देना है इससे Crowler ये ब्समझता है कि आपके ब्लॉग पर यूजर के लिए अधिक Content उपलब्ध है और आपके ब्लॉग को रैंक करता है

Blog को Social Media पर Share करें

आज दुनिया का हर व्यक्ति किसी ना किसी Social Media प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ा है आप भी अपने ब्लॉग का प्रचार करने के लिए Social Media का इस्तेमाल कर सकते है ब्लॉग बनाते समय कम से कम 4-5 अलग अलग Social Media प्लेटफ़ॉर्म पर Account बनाये और वहां अपने ब्लॉग पोस्ट Share करें

अपने ब्लॉग पोस्ट को Social Media पर Share करने से आपके ब्लॉग पर तुरंत Trafficआता है इसके अलावा लोग आपकी पोस्ट से जुड़ते है तो गूगल भी उसे पसंद करता है और आपके ब्लॉग को High Ranking देता है

Website की Speed Fast करें (Blog Ko Rank Kaise Kare)

आपकी वेबसाइट पहले पेज पर रैंक करे ये आपकी वेबसाइट की स्पीड पर निर्भर है यूजर वेबसाइट के लोड होने का इंतजार नहीं करते जो वेबसाइट धीरे लोड होती है तो उस वेबसाइट का User Experience को ख़राब करती है

आप अपने पोस्ट के अन्दर कोई फोटो लगाये तो बहुत ही कम साइज़ की लगाये एक शानदार SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखना और Backlinks बनाना भी जरुरी है इससे आपकी वेबसाइट जल्दी लोड होगी

Blog का Design साधारण रखें

बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग में चमक धमक दिखाने के लिए गैर जरुरी CSSऔर JavaScript का उपयोग करते है लेकिन इससे ब्लॉग को बेहतर लुक देने के बजाय अत्यधिक भरी बन जाता है जिससे वेबसाइट की स्पीड काफी कम हो जाती है

वही अगर आप अपने ब्लॉग के लिए एक साधारण Design बनाये रखते है तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा और गूगल भी इसे महत्त्व देता है क्योकि एक संतुष्ट User Experience बेहतर रैंकिंग की और ले जाता है

ब्लॉग का Technical SEO सही रखें

ब्लॉग को रैंक करने के लिए ब्लॉग का Technical SEO सही होना चाहिए अगर आपके ब्लॉग पर कोई Technical Error है तो भी आपका ब्लॉग रैंक नहीं करेगा Technical SEO को सही करने के लिए निम्न बैटन का ध्यान रखना चाहिए

ब्लॉग में ब्रोकन लिंक फिक्स करें

Sitemap बनाये

404 पेज को Redirect करें

वेबसाइट का SEO करें

रोजाना पोस्ट पब्लिश करें(Blog Ko Rank Kaise Kare)

ब्लॉग को रैंक करने के लिए आपको New Post को रोजाना पब्लिश करना होता है अगर आप नियमित रूप से पोस्ट डालते है तो आपके ब्लॉग की अथोरिटी बढती है और Crawlers आपके ब्लॉग को ज्यादा समय देते है इसलिए नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करते रहें

धैर्य बनाये रखें

ब्लॉग्गिंग में धैर्य रखना बहुत जरुरी है क्योकि Google Sandbox Effect की बजह से नये ब्लॉग जल्दी रैंक नहीं करते है एक नये ब्लॉग को रैंक करने में कम से कम 6 महीने का समय लग जाता है इसलिए इन सभी बातो को ध्यान में रखकर ब्लॉग्गिंग करते रहे आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता इसलिए धैर्य पूर्वक नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करते रहें

Q. एक नये ब्लॉग को रैंक होने में कितना समय लगता है

Ans: अगर आप नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करते है तो आप 6 महीने में अपना ब्लॉग रैंक करवा सकते है


Q. ब्लॉग को रैंक कैसे करें (Blog Ko Rank Kaise Kare)

Ans: इस लेख में हमने आपको वो तरीके बताये है जिनके द्वारा आप अपना ब्लॉग रैंक करवा सकते है


Q. ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए सबसे जरुरी पॉइंट क्या है

Ans: ब्लॉग को रैंक करने के लिए सबसे जरुरी है Content| अगर आप एक ऐसा पोस्ट लिखते है जो यूजर के प्रश्नों का सही जवाब देता है तो आपका ब्लॉग गूगल के Search Results में रैंक जरुर करेगा

अंतिम शब्द:Blog Ko Rank Kaise Kare

आज के इस लेख में Blog Ko Rank Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी गहन रिसर्च के द्वारा दी गयी है अगर आप इन तरीको को अपने ब्लॉग में Apply करते है तो आपका ब्लॉग भी जरुर रैंक करेगा

उम्मीद करता हूँ की आपको ये लेख Blog Ko Rank Kaise Kare पसंद आया होगा

website ko google me rank kaise karen in hindi Blog Ko Rank Kaise Kare गूगल के #1st पेज में रैंक कैसे करें
close